दुधारू पशुओं

सर्दी के मौसम में Milking Animal दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करे!

गौशाला

आज हम बात करेंगे की सर्दी के मौसम में Milking Animal दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करे!। दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही किसान भाइयों को अपने Milking Animalदुधारू पशुओं को ठंड से बचाने की चिंता शुरू हो जाती है। गर्मी की तरह इस मौसम में जानवर को खुले में, पेड़ के नीचे या बैठका के बाहर रखने से पशु के बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है।

Milking Animal

सर्दी के मौसम में Milking Animal दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करे!

सर्दियों के मौसम के दौरान गाय-भैंस समेत Milking Animal दुधारू पशुओं के खान-पान और रख रखाव पर विशेष ध्यान देना पड़ता है, नहीं तो उनके स्वस्थ्य मे भारी नुकसान होता है जिससे उनके दूध देने की मात्रा कम हो जाती है, जिससे पशुपालकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पशुपालकों को मौसम के अनुसार अपने दुधारू पशुओं (गाय-भैंस) की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें संतुलित आहार भी देना चाहिए।

  • थानैला रोग
Milking Animal

सर्दी के मौसम में दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करे!

ठंड में अगर आप अपने दुधारू पशुओं की सेहत का ध्यान नहीं रखेंगे तो उन्हें थनैला रोग भी हो सकता है। इस बीमारी की शुरुआत में पशु का थन गरम हो जाता है और सूजन के साथ उसमें दर्द शुरू हो जाता है। यही नहीं, शरीर का तापमान बढ़ने और दूध की गुणवक्ता पर भी इसका असर पड़ता है। ऐसे में पशु खाना पीना तक छोड़ देता है।

  • निमोनिया
Milking Animal

निमोनिया पशुओं के लिए एक बहुत ही घताक रोग है जो अधिक सर्दी के कारण होता है। इसमे पशु के फफड़ों मे और गले मे अंदरूनी सुजन हो जाता है जिससे पशु को सांस लेने के तकलीफ होने लगती है और पशु मुह से सांस लेने लगता है। इस स्थिति में पशु खाना पीना बुल्कुल कम कर देता है और नाक से गढ़ा डिस्चार्ज गिराने लगता है। जिससे पशु बहुत कमजोर हो जाता है और गंभीर मामलों मे पशु की मृत्यु तक हो जाती है।

Sonu Babu
पशुपालक, लेखक, राजनीतिज्ञ
https://blgaushala.com

3 thoughts on “सर्दी के मौसम में Milking Animal दुधारू पशुओं की देखभाल कैसे करे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *